मेरे बड़े भाई साहब मुझसे पाँच साल बड़े थे, लेकिन केवल तीन दर्जे आगे
निर्देश: नीचे दिए गद्धांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न संo 1-8) के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए |
मेरे बड़े भाई साहब मुझसे पाँच साल बड़े थे, लेकिन केवल तीन दर्जे आगे | उन्होंने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू क्या था जब मैंने शुरू क्या, लेकिन तालीम जैसे महत्व के मामले में वह जल्दबाजी से काग लेना पसंद न करते थे; इस भवन की बुनियाद से काम लेना पसंद न करते थे, जिस पर आलीशान महल बन सके | एक साल का काम दो साल में करते थे | कभी-कभी तीन साल भी लग जाते थे | बुनियाद ही पुख्ता न हो तो मकान कैसे पायदार बने |
मई छोटा था, वे बड़े थे | मेरी उम्र नौ साल की थी, वे चौदह साल के थे | उन्हें मेरी निगरानी का पूरा जन्मसिद्ध अधिकार था और मेरी शालीनता इसी बाण में थी की उनके हुक्म को कानून समझूं | वह स्वभाव के बड़े अध्ययनशील थे | हरदम किताब खोले बैठे रहते और शायद दिमाग को आराम देने के लिए कभी कापी पर, कभी किताब के हाशियों पर, चिड़ियों, कुत्तों, बिल्लियों की तस्वीरें बनाम करते थे | कभी-कभी एक ही नाम या शब्द या वाक्य दस-बीस बार लिख डालते | कभी एक शेर को बार-बार सुन्दर अक्षरों में नकल करते | कभी ऐसी शब्द रचना करते जिसमे न कोई अर्थ होता, न कोई सामंजस्य | जैसे एक बार उनकी कापी पर मैंने इबारत देखी-स्पेशल, अमीना, भाइयों-भाइयों, भाई-भाई, श्रीयुत राधेश्याम-इनके बाद आदमी का चेरा बना हुआ था | मैंने भुत चेष्टा की कि इस पहेली का कोई हल निकालूँ, लेकिन असफल रहा और उनसे पूछने का साहस न हुआ | वे नवी कक्षा में थे, मै पांचवी में | उनकी रचनाओ को समझना मेरे लिए छोटा मुहं और बड़ी बात थी | -मुंशी प्रेमचंद
- उम्र में पाँच साल का और पढाई में दो कक्षाओं का अंतर बताता है कि
(a) बड़े-भाई को देर से स्कूल भेजा गया था
(b) छोटे भाई की उम्र घटा दे गई थी
(c) बड़ा भाई पढने में तेज न था
(d) छोटा भाई एक वर्ष में दो कक्षाएं उत्तीर्ण कर गया था - कापी पर लिखे शब्दों b चित्रों से किस मन:स्थिति का पता चलता है ?
(a) दत्तचित होना
(b) भटकाव
(c) एकाग्रता
(d) अधययनशीलता - ‘तालीम’ शब्द है
(a) तद्भव
(b) देशज
(c) आगत
(d) तत्सम - ‘छोटा मुहँ बड़ी बात’ मुहावरे का अर्थ है
(a) गुणी औ समझदार होना
(b) बात को बड़ा होना
(c) आयु में छोटा होना
(d) छोटा होकर भी बड़ी-बड़ी बातें कहना - ‘सामजस्य’ शब्द का समानार्थी है
(a) बराबरी
(b) तालमेल
(c) मेल-जोल
(d) समता - “मेरे भाई साहब मुझसे पाँच साल बड़े थे, लेकिन केवल तीन दर्जे आगे |” इस वाक्य का प्रकार है
(a) जटिल
(b) सरल
(c) संयुक्त
(d) मिश्र - बड़ा भाई किस अधिकार से लेखक पर निगरानी रखता है ?
(a) शक्तिशाली होने के कारण
(b) बड़ी कक्षा में होने से
(c) पिता के निर्देश पर
(d) बड़ा होने के नाते - “बुनियाद ही पुख्ता न हो तो मकान कैसे पायदार बने |” छोटे भाई के उक्त कथन में निहित है
(a) व्यंग्य
(b) आदर
(c) सत्य
(d) हास्य
1-a, 2-d, 3-c, 4-d, 5-b, 6-d, 7-d, 8-a
- (a) बढ़े भाई साहब को देर से स्कूल भेजा गया था |
- (d) भटकाव
- (c) आगत
- (d) छोटा होकर भी बढ़ी-बढ़ी बाते कह जाना
- (b) तालमेल
- (d) मिश्र
- (d) बढ़ा होए के नाते
- (a) व्यंग्य