रमेश : मैंने चांटा मारा था | मुझे पढने नहीं दे रही थी |
निर्देश: नीचे दिए गद्धांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न संo 1-9) के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए |
माँ: रमेश, मीना क्यों रो रही है ?
रमेश : मैंने चांटा मारा था | मुझे पढने नहीं दे रही थी |
माँ: लेकिन तुम इस समय क्यों पढ़ रहे हो? यह भी कोई पढने का समय है? क्या आजकल चौबीस घंटे की हो गई ? दिमाग है या मशीन? और क्या पढने के लिए बहन को पीटना जरूरी है ?
रमेश: माँ, पढूंगा नहीं तो कक्षा में अव्वल कैसे आऊँगा?
मुझे तो फर्स्ट आना है | तुम भी तो यही कहती थी|
माँ: हाँ, कहती थी, पर तुम? हर वक्त खेल-खेल| फर्स्ट आना था तो शुरू से पढ़ा होता | आब जब परीक्षाएं सर पर आ गई तो रटने बैठे हो ! तुम क्या समझते हो की ऐसे रटने से अव्वल आ जाओगे ? अरे ! पढना थोड़ी देर का ही काफी होता है, अगर नियम से मन लगाकर पढ़ा जाए|
रमेश: अब रहने दो माँ| मैं आज खेलने भी नहीं जाऊँगा | कोई आये तो मन कर देना | अब मुझे पढने दो—“अकबर का जन्म …. अकबर का जन्म….. अमरकोट में हुआ था…. अमरकोट में….”
माँ: अकबर का जन्म जहां भी हुआ हो, तुम्हारा जन्म यहीं हुआ है और मई तुम्हे रट्टू तोता नहीं बन्ने दूंगी | पढने के समय पढ़ना और खेलने के समय खेलना अच्छा होता है |
- मीना और रमेश हैं, परस्पर
(a) मित्र
(b) भाई-बहन
(c) सहपाठी
(d) रिश्तेदार - रमेश ने मीना की पिटाई की, क्योंकि वह
(a) कक्षा में अव्वल आ सकती थी
(b) अकसर शैतानियाँ करती थी
(c) पढ़ नहीं रही थी
(d) पढने नहीं दे रही थी - कक्षा में प्रथम आने के लिए आवश्यक है
(a) शुरू से नियमित पढ़ी करना
(b) खेलकूद छोड़ देना
(c) रात-दिन पढाई करना
(d) पढाई के दिनों परिश्रम करना - “यह भी कोई पढने का समय अहि ?” प्रश्न का आशय है
(a) पढने का कोई समय नहीं होता
(b) यह समय पढने का नहीं है
(c) यह भी पढने का एक समय है
(d) यह पढने का ही कोई समय है - जो शब्द शेष से भिन्न हो, उसे छाटिए |
(a) परीक्षा
(b) प्रथम
(c) अव्वल
(d) फर्स्ट - कौन-सा विश्लेषण रमेश के लिए उपयुक्त है?
(a) रट्टू तोता
(b) लापरवाह
(c) पढ़ाकू
(d) परिश्रमी - ‘पर तुम?’ का भाव है
(a) पर तुमने पढ़ना छोड़ दिया
(b) पर तुम पढ़ते ही नहीं
(c) पर तुमने ध्यान नहीं दिया
(d) पर तुमने रटना ही सीखा | - अकबर का जन्म कंहाँ हुआ था ?
(a) आगरा
(b) अमरकोट
(c) दिल्ली
(c) फतेहपुरी - ‘बहूँ निकट आना’ के लिए मुहावरा है
(a) अव्वल आना
(b) तोता रटन्त
(c) पास आना
(d) सर पर आना
1-b, 2-d, 3-a, 4-b, 5-a, 6-a, 7-c, 8-b, 9-d